7.8 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा
कश्मीर-अफगानिस्तान से आयी बर्फीली हवाओं ने डाला भागलपुर में डेरा भागलपुर : शिमला-कश्मीरी से आ रही बर्फीली हवाओं ने भागलपुर की आबोहवा में सर्द घोल दिया. गुरुवार को दिन भर चली सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को शिमला-कश्मीर का एहसास करा दिया. दोपहर बाद सूरज ने आंखे खोली तो लोगों को राहत मिली, लेकिन दिन […]
कश्मीर-अफगानिस्तान से आयी बर्फीली हवाओं ने डाला भागलपुर में डेरा
भागलपुर : शिमला-कश्मीरी से आ रही बर्फीली हवाओं ने भागलपुर की आबोहवा में सर्द घोल दिया. गुरुवार को दिन भर चली सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को शिमला-कश्मीर का एहसास करा दिया. दोपहर बाद सूरज ने आंखे खोली तो लोगों को राहत मिली, लेकिन दिन ढलने के बाद लोग एक बार फिर कनकनी की चपेट में थे. बुधवार की रात में तो न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से रात के साथ ही दिन का तापमान गिरेगा. हवाओं की गति और बढ़ने की आशंका है. इससे भागलपुर व इसके आसपास के क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की पूरी आशंका है.
दिन के तापमान में मामूली सुधार
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 24 घंटे में रात का तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़का, जिससे बुधवार की रात इस साल की सबसे सर्द रात बन गयी. इस सीजन की बात करें तो 11 दिसंबर की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात (7.0 डिग्री सेल्सियस) रही. दिन भर 5.5 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवाएं बही. आर्दता 97 प्रतिशत रहा.
अभी और सतायेंगी सर्द हवाएं
मौसम वैज्ञानिक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि मौसम अभी और सतायेगा. रात का तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच और दिन का तापमान गिर कर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कश्मीर से आनेवाली हवा लोगों की मुश्किलों में अभी और इजाफा करेगी. पछुआ हवा की गति बढ़ कर नौ से दस किमी प्रति घंटा तक पहुंच जायेगी.