प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या

शाहकुंड के पचरूखी गौचर बहियार में मिला शव विवाहित प्रेमिका ने की शव की पहचान भागलपुर के हबीबपुर करोड़ी बाजार का था युवक शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी गौचर बहियार में भागलपुर के हबीबपुर करोड़ी बाजार के युवक ओमदत्त चौधरी (30) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बहियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 9:05 AM
शाहकुंड के पचरूखी गौचर बहियार में मिला शव
विवाहित प्रेमिका ने की शव की पहचान
भागलपुर के हबीबपुर करोड़ी बाजार का था युवक
शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी गौचर बहियार में भागलपुर के हबीबपुर करोड़ी बाजार के युवक ओमदत्त चौधरी (30) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बहियार में शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. घंटों बाद शव की पहचान हुई. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. शव की पहचान मृतक की प्रेमिका ने ही की है. उसकी शादी गायत्री कॉलोनी में हुई है. शाहकुंड थाना क्षेत्र की वासुदेवपुर पंचायत के दिवाकरकित्ता गांव में उसका मायके है. उसका पति बढ़ई का काम करता है.
जानकारी के अनुसार ओमदत्त चौधरी का महिला से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह उसके मायके वालों को नागवार गुजरता था. आशंका है कि यही युवक की हत्या का कारण बना. बताया जाता है कि ओमदत्त महिला के घर पर ही बढ़ई का काम करता था. लेकिन, माह भर से उसने प्रेमिका के घर आना-जाना बंद कर दिया था. इधर मृत युवक के परिजन शाहकुंड थाना नहीं पहुंचे थे. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. सूत्रों के अनुसार पुलिस कुछ लोगों काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि युवक के शव की पहचान हो गयी है. उसके परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version