नक्सलियों ने बिहार के इन 5 जिलों में की अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा, अलर्ट
भागलपुर/मुंगेर : नक्सली प्रह्लाद की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों के पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने शुक्रवार से पांच जिलों में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है. जिन जिलों में बंदी की घोषणा की गयी है उनमें जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल हैं. इस बारे में भागलपुर जोन के […]
भागलपुर/मुंगेर : नक्सली प्रह्लाद की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों के पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने शुक्रवार से पांच जिलों में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है. जिन जिलों में बंदी की घोषणा की गयी है उनमें जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल हैं. इस बारे में भागलपुर जोन के प्रवक्ता मो आजार मुस्तफा ने बताया कि पांच दिन पूर्व संगठन के एक साथी प्रह्लाद वर्णवाल को सिमुलतला स्टेशन से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
इसी के विरोध में बंदी की घोषणा की गयी है. पुलिस ने जोनल सचिव प्रह्लाद वर्णवाल की गिरफ्तारी उस समय की थी जब वह चकाई क्षेत्र के जंगल में आवश्यक मीटिंग में भाग लेने जा रहा था. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी के दौरान प्रह्लाद को पकड़ा. नक्सलियों के एलान के बाद जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है. पुलिस थाने और एसपी कार्यालय को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली इस दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया सूत्रों की मानें तो नक्सली किसी बड़ी घटना को हाल में अंजाम नहीं दे पाये हैं. हो सकता है कि इस बंद के दौरान कोईबड़ी वारदात को अंजाम दें. इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है.