22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में बनना था, एक साल में भी नहीं बना नाला

नाथनगर: विश्व स्तर पर प्रसिद्ध जैन धर्म के तीर्थंकर वासुपूज्य की भूमि दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने की सड़क पर नाले का दो माह में निर्माण करने का वादा किया गया था. लेकिन एक साल के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि अभी तक एस्टीमेट तक फाइनल नहीं […]

नाथनगर: विश्व स्तर पर प्रसिद्ध जैन धर्म के तीर्थंकर वासुपूज्य की भूमि दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने की सड़क पर नाले का दो माह में निर्माण करने का वादा किया गया था. लेकिन एक साल के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि अभी तक एस्टीमेट तक फाइनल नहीं है. नगर निगम द्वारा भेजे गये एस्टीमेट में त्रुटि बताते हुए नगर विकास विभाग ने हाल ही लौटा दिया था, जिसे शनिवार को एक बार फिर भेजा जायेगा.
जैन मंदिर जानेवाली सड़क पर पिछले एक वर्ष से नाली के गंदे पानी जमाव बना हुआ है. दुनिया भर से आनेवाले तीर्थयात्री के सामने भागलपुर की छवि धूमिल हो रही है. जैन तीर्थ क्षेत्र में सैकड़ों श्रद्धालु आसपास क्षेत्रों, देश के विभिन्न स्थानों व विदेशों से आते हैं. जैन मंदिर के मुख्य द्वार के कुछ दूरी पर कीचड़ जमा रहता है.
राघोपुर के लोगों ने किया था नाला बंद : गुलदार पट्टी, पासी टोला व बुधिया टोला का पानी इसी नाले से होकर बुधिया गेस्ट हाउस के बगल से राघोपुर सरकारी पोखर महादेवा में गिरता था. इसे बीते नवंबर 2015 को वहां के लोगों ने यह कह कर रोक दिया कि इससे खेती बरबाद हो रही है और नाले का पानी घर तक पहुंचने लगा है.
मंत्री के भी आश्वासन का असर नहीं : स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक अजीत शर्मा, महापौर दीपक भुवानियां आये थे. उन्होंने दो महीने में कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी. पर ऐसा हुआ नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें