डीइओ ने स्कूल के प्रधानाध्यापकों को जारी किया निर्देश
Advertisement
पंजी रखें दुरुस्त, नहीं तो होंगे सस्पेंड : डीइओ
डीइओ ने स्कूल के प्रधानाध्यापकों को जारी किया निर्देश भागलपुर : पंजी रखें दुरुस्त नहीं तो हो सकते हैं सस्पेंड. स्कूल के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने जारी किया है. उन्होंने स्कूलों में भवन के अलावा पानी, शौचालय, हरियाली व स्वच्छता का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा […]
भागलपुर : पंजी रखें दुरुस्त नहीं तो हो सकते हैं सस्पेंड. स्कूल के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने जारी किया है. उन्होंने स्कूलों में भवन के अलावा पानी, शौचालय, हरियाली व स्वच्छता का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण टीम स्कूलों में चेकिंग करेगी. अधिकतर स्कूलों की पंजी या तो प्रधानाध्यापक के घर पर या फिर अधूरा रहने की शिकायत मिलती है. डीइओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर स्कूल में पंजी नहीं मिली या फिर दुरुस्त नहीं मिली तो प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड भी किया जा सकता है. मैट्रिक के लिए स्पेशल क्लासेस
: मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्पेशल क्लासेस लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं. डीइओ ने कहा कि हर स्कूल से 60 फीसदी छात्रों का उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसलिए पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लासेस की व्यवस्था करने के लिए स्कूलों को कहा गया है. आनलाइन फार्म भरने के बाद स्पेशल क्लासेस के लिए सेंटर का भी निर्धारण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement