ट्रक चालक की मौत के विरोध में एनएच जाम

जाम करते लोग. कहलगांव : पुलिस की डर से गेरुआ नदी में कूदने से ट्रक चालक मुकेश यादव की मौत की खबर मिलने पर रविवार सुबह समस्तीपुर के मोहम्मदपुर सकरा से कहलगांव उसके परिजन पहुंचे. घटना के विरोध में मृतक के परिजन गेरुआ पुल के समीप धरने पर बैठ एनएच 80 जाम कर दिया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:39 AM

जाम करते लोग.

कहलगांव : पुलिस की डर से गेरुआ नदी में कूदने से ट्रक चालक मुकेश यादव की मौत की खबर मिलने पर रविवार सुबह समस्तीपुर के मोहम्मदपुर सकरा से कहलगांव उसके परिजन पहुंचे. घटना के विरोध में मृतक के परिजन गेरुआ पुल के समीप धरने पर बैठ एनएच 80 जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों, गिट्टी डीपो में कार्यरत मजदूरों व अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग भी उनके समर्थन में उतर आये. इस दौरान सात घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप कर दिया. सभी इस घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे.
मौके पर एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल आधा दर्जन थाना की पुलिस के साथ पहुंचे. पदाधिकारियों ने घटना की
ट्रक चालक की…
जांच कराने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने और सरकारी स्तर पर मुआवजा देने का आश्वासन देकर लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. मृतक के परिजन व उनके समर्थक जाम हटाने को तैयार भी हो गये, लेकिन इसी दौरान भाकपा माले की आठ सदस्यीय टीम महेश प्रसाद यादव व रणधीर यादव के नेतृत्व में वहां पहुंची. वे लोग पदाधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने, उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे.
साथ ही उन लोगों ने मांग थी कि ट्रक चालकों से वसूली व मारपीट पर रोक लगायी जाये. इसके बाद माहौल एक बार फिर गरम हो गया. लंबी बातचीत के बाद पुलिस की ओर से तीन लाख रुपये देने, ट्रक चालकों के सहयोग से राशि दिये जाने और अप्राकृतिक मौत पर मिलने वाले चार लाख रुपये दिलाने की बात पदाधिकारियों ने कही. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. सुबह छह बजे लगा जाम दोपहर बाद एक बजे खत्म हुआ. इस दौरान एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version