माइक पर सलाम पढ़े जाने पर रोक मामले में एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोग
भागलपुर : तिलकामांझी के नुरानी मसजिद खान पट्टी में सुबह लगभग पांच बजे नमाज के बाद पढ़े जाने वाले सलाम से एसएसपी की नींद में खलल पड़ता है. सोमवार को काफी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कहा कि तिलकामांझी पुलिस मसजिद में सलाम पढ़ने से रोकने का आदेश दे रही […]
भागलपुर : तिलकामांझी के नुरानी मसजिद खान पट्टी में सुबह लगभग पांच बजे नमाज के बाद पढ़े जाने वाले सलाम से एसएसपी की नींद में खलल पड़ता है. सोमवार को काफी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कहा कि तिलकामांझी पुलिस मसजिद में सलाम पढ़ने से रोकने का आदेश दे रही है.
उनका कहना कि जब उन्होंने पूछा कि किसके आदेश से सलाम पढ़ने पर रोक लगायी जा रही है तो पुलिसकर्मी का कहना था कि एसएसपी का आदेश है कि इसे बंद कराया जाये क्योंकि उससे नींद में खलल पड़ता है. सभी लोग लिखित आवेदन लेकर आये थे जो एसएसपी को सौंपना चाह रहे थे पर एसएसपी कार्यालय में नहीं थे इसलिए उन्होंने अावेदन वहां रिसीव करा दिया.