दो सौ एकड़ जमीन पर संजय का कब्जा

अपराध. कोसी दियारा में अब शुरू हो सकती है जमीन पर कब्जा के लिए जंग शातिर अपराधी संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कोसी दियारा के किसानों ने राहत की सांस ली है. संजय ने दियारा की तकरीबन 200 एकड़ जमीन पर कब्जा जमा रखा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके विरोधी अब उस जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 2:31 AM

अपराध. कोसी दियारा में अब शुरू हो सकती है जमीन पर कब्जा के लिए जंग

शातिर अपराधी संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कोसी दियारा के किसानों ने राहत की सांस ली है. संजय ने दियारा की तकरीबन 200 एकड़ जमीन पर कब्जा जमा रखा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके विरोधी अब उस जमीन पर धावा बोल सकते हैं. इससे क्षेत्र में खूनी लड़ाई की भी आशंका है. हालांकि पुलिस इस पर नजर रख रही है.
नवगछिया : संजय ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. उसने अपने गिरोह के बारे में भी पुलिस को सबकुछ बता दिया है. इस आधार पर नवगछिया पुलिस ने चौसा, कदवा व अन्य थानों की मदद से उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी लिए घेराबंदी शुरू कर दी है. चौसा के खोपड़िया निवासी शातिर अपराधी संतलाल सिंह के भतीजा संजय सिंह को पुलिस ने सोमवार को नवगछिया जीरोमाइल से गिरफ्तार किया था.
हथियार की हो रही तलाश : आश्चर्य की बात यह है कि उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का मानना है कि संजय बिना संजय बिना हथियार के नहीं चलता है. इस बात का पता लगया जा रहा है कि उसने नवगछिया आने के बाद हथियार किसे रखने को दिया. माना जा रहा है कि उसे नवगछिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था.
अपराधियों व भू-माफियाओं के डर से जमीन बेच रहे किसान : दियारा क्षेत्र में सरकारी ही नहीं किसानों की भी जमीन पर अपराधी कब्जा कर लेते हैं. यहां तक कि जिस जमीन को किसान जोत रहे होते हैं, उसकी फसल भी घर तक ले जाने के लिए अपराधियों को अनाज या पैसा देना पड़ता है. कई लोगों ने तो औने-पौने कीमत में अपनी जमीन जमीन माफियों के हाथों बेच दी है.
सोमवार को नवगछिया जीरोमाइल से गिरफ्तार किया गया था संजय सिंह

Next Article

Exit mobile version