कहीं नाला नहीं तो कहीं ओवरफ्लो नाला

लापरवाही Â नरक बन गये मोहल्ले, नगर निगम बना है उदासीन भागलपुर : एक बार फिर शहर की गलियों और मुख्य चौराहों पर गंदगी दिखने लगी है. नाला की सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. इससे नाला का पानी भी सड़क पर बह रहा है. कई मोहल्लों में तो नाला भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 2:34 AM

लापरवाही Â नरक बन गये मोहल्ले, नगर निगम बना है उदासीन

भागलपुर : एक बार फिर शहर की गलियों और मुख्य चौराहों पर गंदगी दिखने लगी है. नाला की सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. इससे नाला का पानी भी सड़क पर बह रहा है. कई मोहल्लों में तो नाला भी नहीं है.
सब्जी मंडी में पैदल चलने में परेशानी : लोहिया पुल के नीचे की सब्जी मंडी के पास कूड़ा की स्थिति बहुत ही खराब है. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोहापट्टी के नाला को साफ किया गया और उसके गाद को भी उठाया गया है. लेकिन सड़क पर कीचड़ रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बरारी हाउसिंग बोर्ड चौक : बरारी हाउसिंग बोर्ड चौक के पास से हाइस्कूल चौक तक नाला नहीं रहने से नाला का पानी सड़क पर बहता है, जिससे सड़क भी खराब हो रही है. पिछले माह में तिलकामांझी चौक से बरारी सब्जी चौक तक बनी कोलतार की सड़क भी नाला का पानी बहने से टूटने लगी. पहले सड़क के दोनों तरफ कच्चे नाला के निर्माण की बात हुई थी, लेकिन कुछ जगहों पर कच्चा नाला खाेदा गया, कुछ जगहों पर नाला खोदा नहीं गया है. इससे नाला का पानी सड़क पर बह रहा है.
बरारी हाउसिंग बोर्ड चौक के पास सड़क पर बहता है नाला का पानी
शीतला स्थान चौक पर सड़क पर बह रहा नाला का पानी व मोक्षदा स्कूल के पास गंदगी का ढेर व सड़क पर पानी.
शीतला स्थान चौक पर सड़क पर बह रहा नाला का पानी व मोक्षदा स्कूल के पास गंदगी का ढेर व सड़क पर पानी.
क्या कहते हैं चौक के निवासी
सड़क तो नया बन गया, लेकिन नाला अभी तक नहीं बना है. नाला नहीं रहने से सड़क पर नाला का पानी गिरता है. इस समस्या का निदान निगम को करना चाहिए.
नाला नहीं रहने से सालों भर नाला कापानी सड़क पर बहता है. इस मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाला का निर्माण बहुत ही जरूरी है.
अवधेश कुमार साह, बरारी निवासी
नाला की सफाई का कार्य होगा. सात निश्चय में शहर के वह भाग जहां नाला का निर्माण कार्य नहीं हुआ है वहां नाला का निर्माण कार्य होगा. सड़क पर पानी बहने की समस्या का निदान होगा.
दीपक भुवानियां, मेयर
मोक्षदा स्कूल के पास गंदगी का अंबार
मोक्षदा स्कूल के पास गंदगी का अंबार लगा है. स्कूल की छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल के आसपास के लोगों के घरों और दुकानों का पानी सड़क पर बहता है. नाला का पानी बहने से लोगोंं को आये दिन परेशानी होती है. लाजपत पार्क से ढेबर गेट तक सड़क का निर्माण कार्य हो गया है.

Next Article

Exit mobile version