अगवा ट्रक चालक की यूपी में हत्या

खरीक : नवगछिया मंे एनएच से अगवा फॉरचून लदे ट्रक के चालक की यूपी के बलिया जिले के उभउ थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी है. खलासी बांका के ही राकेश कुमार को भी बेहोशी की हालत में उभउ से ही बरामद किया था. पुलिस ने फारचून लदे ट्रक को मोतिहारी से बरामद किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 4:08 AM

खरीक : नवगछिया मंे एनएच से अगवा फॉरचून लदे ट्रक के चालक की यूपी के बलिया जिले के उभउ थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी है. खलासी बांका के ही राकेश कुमार को भी बेहोशी की हालत में उभउ से ही बरामद किया था. पुलिस ने फारचून लदे ट्रक को मोतिहारी से बरामद किया. बुधवार शाम नवगछिया में ट्रक मालिक व चालक के परिजनों की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज करने से इनकार कर दिया. चालक बांका जिला के मानिकचक के महिषी यादव के पुत्र पिंटू कुमार था. नवगछिया े एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि घटना मोतीहारी की है, इसलिए मोतीहारी में ही प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version