खरीक में लुटेरों का तांडव, डेढ़ दर्जन लोगों को लूटा
आधा दर्जन से अधिक लोग पिटाई से जख्मी, दो की हालत गंभीर खरीक : खरीक से दादपुर जाने वाली सड़क पर बुधवार को नकाबपोश लुटेरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के साथ लूटपाट की. इस दौरान लुटेरों ने लोगों के साथ मारपीट भी की, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दो […]
आधा दर्जन से अधिक लोग पिटाई से जख्मी, दो की हालत गंभीर
खरीक : खरीक से दादपुर जाने वाली सड़क पर बुधवार को नकाबपोश लुटेरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के साथ लूटपाट की. इस दौरान लुटेरों ने लोगों के साथ मारपीट भी की, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दो की हालत गंभीर है. उन्हें देर रात खरीक पुलिस इलाज में भेजने की तैयारी कर रही थी. सात से आठ लोग आंशिक रूप से घायल हैं. देर रात सभी पीडि़त थाने में ही थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने लोगों को भयभीत करने के लिए तीन-चार चक्र गोलियां भी चलायीं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की जा रही थी. देर रात अपराधियों द्वारा लूटी गयी दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिये जाने की सूचना है.
पीडि़तों में एक मो आलम ने कहा कि थाना क्षेत्र के एनएच 31 से दादपुर जान वाली सड़क पर दो जगहों पर 12 से 15 नकाबपोश अपराधी थे. शाम ढ़लते ही अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. उस रास्ते से होकर जो भी गुजर रहा था, उसके साथ मारपीट और लूट पाट कर रहे थे. खरीक एनएच 31 स्थित एक गैरेज मैकेनिक ने बताया वह भी दादपुर की ओर जा रहा था, लेकिन लुटेरों को देख भाग गया. लुटने से बच कर भागे आये लोगों ने मोबाइल से सूचना पुलिस को दी. मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची की लुटेरे फरार हो गये. जानकारी के अनुसार लूट के शिकार हुए लोगों में खरीक एनएच चौक के दो मिठाई दुकानदार गंभीर रूप से घायल हैं. एक डीलर, टेलीकॉम का व्यवसाय करने वाला एक युवक, गैरेज में काम करने वाले मैकेनिक आदि भी लूट के शिकार हुए हैं. देर रात नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के नेतृत्व में कोसी तटीय इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही थी. पुलिस का दावा है कि रात भर में ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कहते हैं एसपी : छानबीन और सघन छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी लुटरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.