परीक्षा नहीं लेने पर पॉलिटेक्निक छात्रों ने किया हंगामा
भागलपुर : रजिस्ट्री कार्यालय के समीप अंग प्रदेश इंस्टीच्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के छात्रों ने सेमेस्टर तीन की परीक्षा नहीं लेने पर बुधवार को संस्थान में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि संस्थान फर्जी है. छात्रों से परीक्षा के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. नौ जनवरी से सेमेस्टर तीन की परीक्षा थी, लेकिन इससे […]
भागलपुर : रजिस्ट्री कार्यालय के समीप अंग प्रदेश इंस्टीच्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के छात्रों ने सेमेस्टर तीन की परीक्षा नहीं लेने पर बुधवार को संस्थान में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि संस्थान फर्जी है. छात्रों से परीक्षा के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. नौ जनवरी से सेमेस्टर तीन की परीक्षा थी, लेकिन इससे पूर्व में सेमेस्टर वन के तहत ली गयी परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया था. छात्रों की मांग थी कि पहले ली गयी परीक्षा का रिजल्ट जारी करे. छात्रों को मार्क्स सीट उपलब्ध कराये.
छात्रों ने संस्थान की देखभाल कर रहे संगीत सिंह से संस्थान के संबद्ध में पूछताछ की. छात्र आकाश कुमार व आशीष कुमार ने बताया कि सत्र 15-17 के तहत पॉलिटेक्निक कोर्स में नामांकन कराने में सात हजार रुपये लगे. दो सेमेस्टर का एक ही बार में 33 हजार रुपये भी संस्थान ने उनलोगों से प्राप्त किया. लगभग 30-35 छात्रों ने नामांकन कराया, लेकिन सेमेस्टर वन की परीक्षा सादे कॉपी में लिया गया. कॉपी में छात्रों का रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था. पांच माह परीक्षा लिये हो चुका है,
अबतक रिजल्ट नहीं आया है. नौ जनवरी से सेमेस्टर तीन की परीक्षा होनी थी. छात्रों की मांग थी कि पहले रिजल्ट जारी करें, फिर परीक्षा देंगे. संस्थान द्वारा छात्रों को पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. संस्थान के खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे. संस्थान के निदेशक की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. संस्थान के संगीत सिंह ने बताया कि वह संस्थान की देखभाल करते है. बड़े भाई सुजीत कुमार ही संस्थान के निदेशक हैं. छात्रों को कहा गया कि 25 जनवरी तक सब ठीक हो जायेगा. रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जायेगा, लेकिन छात्रों के साथ आये कुछ असामाजिक तत्वों ने संस्थान में हंगामा किया.