आज अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन व नृत्यनाटिका से होगा मां शाकंभरी जन्मोत्सव का समापन
Advertisement
मंगलपाठ से गूंजा श्यामकुंज
आज अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन व नृत्यनाटिका से होगा मां शाकंभरी जन्मोत्सव का समापन भागलपुर : शाकंभरी परिवार की ओर से बुधवार को द्वारिकापुरी स्थित श्यामकुंज में मां शाकंभरी जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ. जन्मोत्सव का शुभारंभ कोलकाता की मनीषा भार्गव व टीम ने संगीतमय मंगलपाठ से हुआ. इस क्रम में मां की ज्योति एवं […]
भागलपुर : शाकंभरी परिवार की ओर से बुधवार को द्वारिकापुरी स्थित श्यामकुंज में मां शाकंभरी जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ. जन्मोत्सव का शुभारंभ कोलकाता की मनीषा भार्गव व टीम ने संगीतमय मंगलपाठ से हुआ. इस क्रम में मां की ज्योति एवं भजन का आयोजन हुआ. मुरलीधर शर्मा, मनीषा भार्गव व अन्य कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में सफल बनाने में अंजू गोयनका, मंजू गोयनका, संगीता गोयनका, पायल गोयनका, विमला साह, कुसुम साह, निर्मला साह, प्रीति, मंजू जोशी,सीमा शर्मा, वीणा देवी कोटरीवाल आदि का योगदान रहा. आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10
बजे पंडितों द्वारा अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ होगा. इसमें विशेष आकर्षण मां शाकंभरी की विभिन्न स्वरूप की झांकी दिखायी जायेगी. इस दौरान अन्य देवी-देवताओं की भी झांकी प्रस्तुत की जायेगी. मौके पर मुरलीधर शर्मा, बालमुकुंद सिंहानिया, प्रमोद गोयनका, आशुतोषनंदन शर्मा, प्रमोद पोद्दार, बालमुकुंद गोयनका, प्रभु शर्मा, संजय सिंहानिया, हरीश वर्मा, संजय सलामपुरिया, श्याम कोटरीवाल, अनंत शर्मा पीलू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement