रेफर नवजात नहीं पहुंचा जेएलएनएमसीएच

भागलपुर : 24 घंटे तक सदर अस्पताल की एएनएम-नर्सों की बेपरवाही से मौत के मुहाने पर जा पहुंचा नवजात सदर अस्पताल से मंगलवार को दोपहर बाद रेफर कर दिया गया, लेकिन वह मायागंज हॉस्पिटल नहीं पहुंचा. सदर अस्पताल के प्रबंधक के अनुसार उसे मायागंज हॉस्पिटल सरकारी एंबुलेंस से भेजा गया था. बुधवार को हुई पड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 4:14 AM

भागलपुर : 24 घंटे तक सदर अस्पताल की एएनएम-नर्सों की बेपरवाही से मौत के मुहाने पर जा पहुंचा नवजात सदर अस्पताल से मंगलवार को दोपहर बाद रेफर कर दिया गया, लेकिन वह मायागंज हॉस्पिटल नहीं पहुंचा. सदर अस्पताल के प्रबंधक के अनुसार उसे मायागंज हॉस्पिटल सरकारी एंबुलेंस से भेजा गया था.

बुधवार को हुई पड़ताल में उक्त नवजात मायागंज की इमरजेंसी से पीजी पीडियाट्रिक्स विभाग तक कहीं नहीं मिला. सुलतानगंज के विकास मंडल की पत्नी आरती देवी(22) को रविवार की रात आठ बजे माइनर आॅपरेशन के जरिये पुत्र पैदा हुआ था. सोमवार की सुबह से ही नवजात को उल्टी-दस्त हो रही थी और सदर अस्पताल की नर्स उसका इलाज कराने के बजाय परिजनों का नवजात को नर्सिंग होम की राह दिखा रही थी.

Next Article

Exit mobile version