कहलगांव : प्रखंड में जगह-जगह स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. एसएसवी कॉलेज से रैली निकाली गयी. सशक्त भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ उमेश कुमार ने किया.
वहीं सरस्वती विद्या मंदिर गोशाला में आरएसएस के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 200 छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम मकरसंक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को घोषित किया जायेगा. शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय सहित सभी सरकारी विद्यालयों में भी स्वामी जी की जयंती मनायी गयी. घोघा . मुक्ति निकेतन विद्यालय परिसर में विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सत्यकुटीर आश्रम के महंत माधो शरण महाराज, विद्यालय के प्रचार्य डॉ श्रीकांत प्रसाद, नागेश्वर मंडल वरुण तंती व कार्टूनिस्ट राहुल ने किया.
पीरपैंती. शेरमारी प्रियदर्शिनी विवाह भवन में प्रखंड भाजपा दक्षिण मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के आर्दशों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर ऋषिकेश सिंह, विजय राय, कैलाश तिवारी, मिलन सिंह आदि उपस्थित थे. इंटरस्तरीय लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविभूषण के नेतृत्व में स्वामी जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर मिथुन कुमार, प्रफुल्ल कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष आदि मौजूद थे. ईशीपुर-बाराहाट के संत जानकीदास विद्या मंदिर परिसर में मुकेश आजाद के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर डॉ विरेंद्र कुमार आदि थे. भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में स्वामी जी के जीवनी व कार्य संबंधित साहित्य व कैलेंडर वितरित किय गया.
सन्हौला . सन्हौला बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माला सिंह ने की. मौके पर भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप मंडल, भाजयुमो अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, बाबूलाल पंडित आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज. भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलने का निर्णय लिया. इस दौरान अरुण कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, डॉ मुनिलाल गुप्ता, कपिलकांत, निरंजन कुमार, विजय चौधरी निराला, वार्ड पार्षद रामायण शरण आदि उपस्थित थे. वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल दक्षिणी में नयागांव स्थित अनुपमा मिश्रा के आवास पर भी जयंती मनायी गयी. मुरारका कॉलेज में एनएसएस की ओर से संगोष्ठी आयोजित कर विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नागेंद्र तिवारी,डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह,डॉ चंद्रलोक भारती आदि उपस्थित थे.
अभाविप की सुलतानगंज इकाई द्वारा एससीटीआइ कृष्णगढ़ में जयंती मनायी गयी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम कुमार व अन्य उपस्थित थे. कमरगंज के पंचायत भवन में मुखिया भरत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. मौके पर जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, शिक्षक जयशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पवन झा ने किया. अकबरनगर . रन्नूचक मकंदपुर स्थित वीणापाणि पुस्तकालय में जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार राय ने की. मौके पर डॉ अजीत कुमार सोनू, दिनेश राय, मुरारी भूषण राय आदि उपस्थित थे. शाहकुंड.
प्राथमिक विद्यालय डोहराडीह में भाजयुमो अध्यक्ष ललन झा की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद व क्विज का आयोजन किया गया. सफल छात्राें के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. उवि शाहकुंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयंती मनायी. दरियापुर के शिशु मंदिर में भी जयंती मनायी गयी. इस मौके पर रमन भारती व अन्य मौजूद थे.
गोराडीह . भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी. मौके पर संतोष कुमार, कौशल कुमार, फकीर मंडल, शिवनारायण यादव, पुष्पक कुमार, मिथिलेश कुमार, सुभाष आिद थे.