profilePicture

फूल बाबू चौधरी, डीइओ भवन को लेकर लगायी मुहर

बीएसइबी. क्षेत्रीय कार्यालय को टेक ओवर करेंगे अपर सचिवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 5:01 AM

बीएसइबी. क्षेत्रीय कार्यालय को टेक ओवर करेंगे अपर सचिव

भागलपुर : भागलपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के क्षेत्रीय कार्यालय पर मुहर लग गयी है. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में अस्थायी कार्यालय बनाने के लिए 3225 वर्ग गज में तैयार भवन को अपर सचिव प्रकाश रंजन कुमार पटना से आकर टेक ओवर करेंगे. इसके बाद भवन में बीएसइबी की चाबी लग जायेगी और दफ्तर को सुसज्जित करने का कार्य शुरू हो जायेगा. बीएसइबी का स्थायी क्षेत्रीय कार्यालय 15 करोड़ की लागत से जगलाल में बनने वाला है. निर्माण कार्य मुकम्मल होने तक फिलहाल बालिका उच्च विद्यालय में अस्थायी कार्यालय बना कर कामकाज का निबटारा किया जायेगा.
टेक ओवर के बाद कार्यालय की जरूरतें होंगी पूरी : अपर सचिव
अपर सचिव प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के लिए राजकीय बालिका विद्यालय के भवन को मंजूरी मिल गयी है. इमारत टेक ओवर करने वह भागलपुर पहुंच रहे हैं. इस भवन को टेक ओवर करने के बाद इसमें बीएसइबी की चाबी लग जायेगी. इसके बाद सूची तैयार कर कार्यालय की जरूरतें पूरी की जायेंगी.
शिक्षा विभाग भवन करेगा हैंड ओवर : डीइओ : जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के लिए राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के 3225 वर्ग गज में तैयार भवन को बीएसइबी को दिया जायेगा. इसके लिए अपर सचिव आज भागलपुर पहुंच रहे हैं. विद्यालय की ओर से यह जमीन शिक्षा विभाग को और फिर विभाग के द्वारा इसे बीएसइबी को हैंड ओवर किया जायेगा.
अकबरनगर में दो घंटे रुकी जनसेवा एक्स, हंगामा

Next Article

Exit mobile version