मैट्रिक फॉर्म भरने में विभागीय पेच
परीक्षा बोर्ड से लेकर डीइओ को फॉर्म भरने के लिए दिया आवेदन भागलपुर : जिला व राज्य को राष्ट्रीय व अंंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलानेवाली एकलव्या आवासीय केंद्र की खिलाड़ी मीनू सोरेन विभागीय पेच के कारण मैट्रिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रही है. मीनू सोरेन ने परीक्षा बोर्ड से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को […]
परीक्षा बोर्ड से लेकर डीइओ को फॉर्म भरने के लिए दिया आवेदन
भागलपुर : जिला व राज्य को राष्ट्रीय व अंंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलानेवाली एकलव्या आवासीय केंद्र की खिलाड़ी मीनू सोरेन विभागीय पेच के कारण मैट्रिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रही है. मीनू सोरेन ने परीक्षा बोर्ड से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को फॉर्म जमा लेने के लिए गुहार लगा चुकी है, लेकिन बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारी काे रहम नहीं आया. विभाग के इस उदासीनता से मीनू सोरेन आत्मदाह करेगी. इस मामले को लेकर समाजसेवी खिलाड़ी के समर्थन में आ गये हैं.
गोखला मिशन पीरपैंती में पहले एकलव्य आवासीय केंद्र था. एकलव्य की तरफ से वह एथलेटिक्स में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत चुकी है. इसी विद्यालय में मीनू सोरेन पढ़ाई करती है. इसी स्कूल से नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन छात्रा का है, लेकिन कुछ कारणवश एकलव्या आवासीय केंद्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया. छात्रा ने गोखला विद्यालय से टीसी लेकर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन कराया है. एकलव्या केंद्र पर में ही रह कर एथलेटिक्स खेल का अभ्यास करती है.
छात्रा मीनू सोरेन ने बताया कि स्थानीय स्कूल में नामांकन है, फिर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए गोखला मिशन क्यों भेजा जा रहा है. मामला यह है कि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान गोखला मिशन स्कूल के कोड की जगह राजकीय बालिका उच्च विद्यालय कोड अंकित होना है. शिक्षा विभाग ने पेच लगा दिया है.
परीक्षा फॉर्म भरने का समय बीत रहा है. एक से दो दिनों में परीक्षा फॉर्म जमा नहीं लिया जाता है, तो वह परीक्षा से वंचित हो जायेगी. मीनू सोरेन ने बताया कि परीक्षा नहीं देने पर आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाता है. छात्रा ने खाना-पीना बंद कर दिया है. छात्रा को समझाने के लिए गुरुवार की शाम समाज सेवी श्वेता सिंह व प्रणव दास पहुंचे थे. समाज सेवी श्वेता सिंह ने कहा कि विभाग अगर मीनू साेरेन का राजकीय बालिका उच्च विद्यालय से परीक्षा फॉर्म जमा नहीं लेता है. विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस बारे में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा जायेगा.
मीनू सोरेन मामले में सचिव को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगे गये हैं. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य को भी पत्र लिख कर छात्रा का परीक्षा फॉर्म जमा लेने के लिए कहा जा रहा है. विभागीय नियामानुसार काम किया जायेगा. बेवजह मामला को तूल दिया जा रहा है. छात्रा फॉर्म भरेगी. विभाग छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर है.