भागलपुर : मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पूरे दिन पुण्य काल है. इस दौरान आप स्नान दान कर पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं. इस बार सर्वार्थ सिद्धि का दुर्लभ महायोग 28 साल बाद बन रहा है. मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को सूर्य, शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 14 जनवरी को दोपहर 1.55 बजे सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. करीब 28 साल के बाद मकर संक्रांति पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग के साथ चंद्रमा कर्क राशि में और अश्लेषा नक्षत्र प्रीति तथा मानस योग रहेगा. यह योग दुर्लभ और श्रेष्ठ है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण हो जायेंगे. इसके बाद मलमास की समाप्ति हो जायेगी.
इससे विवाह जैसे शुभ, मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. ज्योतिषि पंडित अमित माधव के अनुसार मकर संक्रांति पर पूरे दिन पुण्य काल रहेगा. इस दिन दान-पुण्य, गंगा तीर्थ स्नान का विशेष महत्व है. सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. अत: इसी तरह सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है.
आज साल का पहला पुष्य नक्षत्र, मकर संक्रांति पर दान करने से बनेगी बात : मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी आज सुबह 7.14 बजे से रात 11.14 बजे तक साल का पहला खरीदारी का शुभ पुष्य नक्षत्र बन रहा है. राजकुमार पांडे के अनुसार मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है. इस दिन व्यक्ति को यथासंभव किसी गरीब को अन्नदान, तिल गुड़ का दान करना चाहिए. तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्य पदार्थ भी दान करना शुभ रहता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, कोई भी धर्म कार्य तभी फल देता है, जब वह पूर्ण आस्था विश्वास के साथ किया जाता है. जितना सहजता से दान कर सकते है, उतना दान अवश्य करना चाहिए.
अपनी राशि के
हिसाब से ये करें दान
मेष दही, काला तिल
वृष सफेद तिल, वस्त्र
मिथुन दूध,चावल
कर्क गेहूं,काला तिल
सिंह कुंवारी कन्या को भोज्य सामग्री, तिल
कन्या चावल,काला तिल,
तुला दाल,पीला वस्त्र
वृश्चिक दाल,काला तिल
धनु चावल,काला तिल,
मकर दही, काला तिल
कुंभ दही,पीला वस्त्र
मीन गेहूं ,काला तिल
मकर संक्रांति को पूरे दिन होगा पुण्य काल
विवाह : 7 माह, 37 मुहूर्त
पंडित के अनुसार इस साल 16 जनवरी से 3 जुलाई तक विवाह के कुल 37 शुभ मुहूर्त हैं. खासकर मई और जून माह में अधिक शादियां होंगी. मई में 9 और जून में 10 विशेष शुभ विवाह के मुहूर्त पड़ रहे हैं. मार्च में भी चार तारीख का मुहूर्त है.
विवाह के शुभ-मुहूर्त
जनवरी 16, 17, 18, 22
फरवरी 5, 6, 18, 19, 27, 28
मार्च 4
अप्रैल 18, 19, 28, 29
मई 4, 6, 12, 16, 21, 22, 26, 27, 31
जून 2, 3, 6, 7, 8, 18, 19, 27, 28, 30
जुलाई 1, 2, 3