दो व्यवसायियों का खंगाला जा रहा खाता
करोड़ों की लेनदेन की सूचना पर पटना गयी आयकर टीम एक आभूषण तो दूसरा सिल्क व्यवसाय से जुड़ा कारोबारी है भागलपुर : नोटबंदी के बाद बड़े नोट खपाने का लिंक ढूंढ़ने गुरुवार को भागलपुर की आयकर टीम पटना गयी. टीम को पक्की सूचना पहले से थी कि भागलपुर के कई बड़े धनकुबेरों ने करोड़ों के […]
करोड़ों की लेनदेन की सूचना पर पटना गयी आयकर टीम
एक आभूषण तो दूसरा सिल्क व्यवसाय से जुड़ा कारोबारी है
भागलपुर : नोटबंदी के बाद बड़े नोट खपाने का लिंक ढूंढ़ने गुरुवार को भागलपुर की आयकर टीम पटना गयी. टीम को पक्की सूचना पहले से थी कि भागलपुर के कई बड़े धनकुबेरों ने करोड़ों के नोटों को वहां के बड़े व्यापारी व बैंकों के मार्फत खपाये हैं. विभाग को सूचना थी कि 10 प्रतिशत कटौती पर धड़ल्ले से 15 नवंबर तक पुराने नोट खपाये गये थे. सूत्रों ने बताया कि पटना में प्राइवेट और निजी बैंक में आयकर विभाग की टीम ने कुछ खातों को खंगाला. अधिकारियों ने पैन नंबर से खोले गये खाते की जांच की. हालांकि टीम को अब तक सफलता नहीं मिली है और वे इस जांच से संतुष्ट भी नहीं है. इस वजह से टीम जांच पूरी होने तक पटना में ही रहेगी. वहीं दूसरी ओर यह बातें सामने आ रही है कि भागलपुर की टीम पटना की टीम को सहयोग करने गयी है.
मगर, सूत्र की मानें, तो भागलपुर के दो बड़े कारोबारियों ने पटना के बैंक खाते में कालाधन जमा कराया है. एक-एक खाते में ढाई से तीन करोड़ रुपये तक का ट्रांजक्शन होने की शंका पर टीम पटना में है. जांच टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के सहायक निदेशक (अन्वेषण) डॉ शिवशंकर यादव कर रहे हैं. पहले भी भागलपुर की टीम ने आइटीओ नीरज किशोर के नेतृत्व में यूनियन बैंक, आइसीआइसीआइ, इलाहाबाद आदि बैंक की शाखाओं में जांच की थी. लेकिन अब नोट खपाने की सूचना के बाद छापेमारी की प्लानिंग के साथ टीम पटना गयी है. पटना जानेवाले टीम में एडीआइ डाॅ यादव सहित इंस्पेक्टर रोहित कुमार दास, रोहित सिंह, सीनियर टीए कुमार अंकित, पीए रामप्रवेश प्रसाद शामिल हैं.
बड़े खुलासे की उम्मीद
पटना से आयकर टीम जब भागलपुर लौटेगी, तो बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है. टीम पूरी तैयारी के साथ पटना गयी है. सूत्र की मानें, तो इस बार बड़े कारोबारियों का नाम खुलासा होगा. विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह ही भागलपुर में आयकर विभाग कार्रवाई करेगा. एक दर्जन बैंकों में 40 खाते की होगी जांच : आयकर विभाग की शहर के कारोबारियों के 100 खातों पर नजर है, जिसमें नोटबंदी के बाद लगातार लेनदेन चल रहा था. सूत्र की मानें तो अबतक आइसीआइसीआइ, यूनियन, इलाहाबाद सहित आधा दर्जन बैंकों शाखाओं में कारोबारियों के 60 खाते खंगाले जा चुके हैं. शेष 40 खातों को एक्सिस, आइडीबीआइ, इंडसइंड, एचडीएफसी सहित एक दर्जन बैंक शाखाओं में खाते की जांच की जायेगी.