मानव शृंखला के प्रचार के लिए लगेंगे 65 होर्डिंग्स

भागलपुर : मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिये शहर में 65 होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. वाहनों में भी स्टीकर लगाये जायेंगे. हस्ताक्षर अभियान के लिये छह हजार रजिस्टर भी तैयार करवाये गये हैं. यह जानकारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व सचिव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 8:11 AM

भागलपुर : मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिये शहर में 65 होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. वाहनों में भी स्टीकर लगाये जायेंगे. हस्ताक्षर अभियान के लिये छह हजार रजिस्टर भी तैयार करवाये गये हैं. यह जानकारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व सचिव के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग हुई. उन्होंने किसी तरह का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे भी सहयोग मांगा गया है.

प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आज

मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर सरकारी व निजी स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ शनिवार को 2 बजे डीआरडीए में बैठक होगी. डीइओ ने बताया कि बैठक में प्राइमरी, मिडिल, हाइस्कूल के अलावा सीबीएसइ स्कूल के प्रधानाचार्यों को भी बुलाया गया है.

फार्म भरने का मामला, बोर्ड के सचिव को चिट्ठी

डीइओ ने बोर्ड के सचिव को चिट्ठी लिख कर पदक दिलाने वाली एकलव्या आवासीय केंद्र की खिलाड़ी मीनू सोरेन को फार्म भरने की इजाजत देने का आग्रह किया है. डीइओ ने कहा कि फार्म भरने में तकनीकी पेच है. रजिस्ट्रेशन जहां से हुआ है वहीं से फार्म भरना होता है.

Next Article

Exit mobile version