स्मार्ट सिटी: केंद्र से कंपनी को मिली पहली किस्त 63 करोड़ मिले, शुरू होगा काम

भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड को केंद्र से 63 करोड़ रुपये की पहली किस्त आ गयी. कंपनी चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राशि के जारी होते हुए हर काम में तेजी आयेगी. इसमें छोटे बजट वाले प्रोजेक्ट पर जमीनी गतिविधि शुरू कर देंगे. वहीं बड़े प्रोजेक्ट के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 8:14 AM
भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड को केंद्र से 63 करोड़ रुपये की पहली किस्त आ गयी. कंपनी चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राशि के जारी होते हुए हर काम में तेजी आयेगी. इसमें छोटे बजट वाले प्रोजेक्ट पर जमीनी गतिविधि शुरू कर देंगे. वहीं बड़े प्रोजेक्ट के लिए पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) का गठन तेज होगा. उन्होंने कहा कि पिछले महीने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ बैठक में हुई बैठक की पूरी कार्यवाही को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में भेज दिया है.
इसके बाद वहां से 63 करोड़ रुपये दिये गये. मंत्रालय ने नगर विकास विभाग को ड्राफ्ट के माध्यम से राशि भेजा है. विभाग आरटीजीएस से कंपनी के खाते में राशि दे देगा. उनके मुताबिक, बजट आवंटित होने के कारण एक्सपर्ट को लायेंगे और डीपीआर के काम को जल्द खत्म करेंगे. प्रथम चरण में जो काम लिये गये हैं, उनके डीपीआर मंजूर होते ही जमीन पर उतारेंगे.
पीएमयू गठन में आयेगी तेजी : प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के बड़े प्रोजेक्टों को बनाने और उसकी तकनीकी जांच के पीएमयू का भी जल्द गठन होगा. पीएमयू में हर क्षेत्र के जानकार और एक्सपर्ट रहेंगे. अगले एक-दो दिनों में एक्सपर्ट बहाली का विज्ञापन प्रकाशित होगा. डीएम स्तर से बहाली की सेवा शर्त व अन्य औपचारिकता को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version