profilePicture

अपहर्ताओं ने छात्र को रिंग बाध पर छोड़ा

11 जनवरी को नवगछिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था प्रवीणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 4:17 AM

11 जनवरी को नवगछिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था प्रवीण

नवगछिया : नवगछिया स्टेशन से 11 जनवरी को लापता हुआ पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव निवासी होमगार्ड जवान प्रदीप कुमार का पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ डीएम एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार को वापस लौट आया. प्रवीण का कहना है कि अपहर्ताओं ने उसे श्रीपुर के पास रिंग बांध पर लाकर छोड़ दिया. इधर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को संदेह की दृष्टि से देख रही है. बीएन कॉलेज, भागलपुर का छात्र प्रवीण कुमार 11 जनवरी को पटना जाने के लिए नवगछिया स्टेशन आया था.
उसे दानापुर ट्रेन पकड़नी थी. ट्रेन करीब 20 मिनट लेट थी. तभी पेड़ा बेचने वाला से पेड़ा खरीद खाया. पेड़ा खाते ही उसे नींद आ गयी. जब उसकी आंख खुली, तो उसने अपने आप को एक झोपड़ी में हाथ-पैर बंधा पाया. अपहर्ताओं ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी, जिससे वह उन्हें नहीं पहचान पाया. अपहर्ता उससे एक ही सवाल पूछ रहे थे कि दो-तीन माह पूर्व गांव की ही एक लड़की को लेकर जो विवाद हुआ था, उसमें तुम्हारी क्या भूमिका थी. मेरी भूमिका कबूल कराने के बाद उनलोगों ने कागज पर मुझसे वही बात लिखवायी.

Next Article

Exit mobile version