शृंखला में खड़े होंगे छह लाख लोग
तैयारी. 45 मिनट तक कुल 279.40 किलोमीटर लंबी होगी शृंखला जिला प्रशासन के िवभिन्न स्तरों पर होगा संचालन भागलपुर : भागलपुर जिले में मानव शृंखला का आयोजन 21 जनवरी को 12.15 से एक बजे तक होगा. इसमें छह लाख लोग शामिल होंगे. इसका संचालन जिला प्रशासन के विभिन्न स्तरों से किया जायेगा. सभी एसडीओ अपने-अपने […]
तैयारी. 45 मिनट तक कुल 279.40 किलोमीटर लंबी होगी शृंखला
जिला प्रशासन के िवभिन्न स्तरों पर होगा संचालन
भागलपुर : भागलपुर जिले में मानव शृंखला का आयोजन 21 जनवरी को 12.15 से एक बजे तक होगा. इसमें छह लाख लोग शामिल होंगे. इसका संचालन जिला प्रशासन के विभिन्न स्तरों से किया जायेगा. सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी और सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र के जोनल पदाधिकारी होंगे. शृंखला का निर्माण पश्चिम से पूरब और दक्षिण से उत्तर की ओर होगा. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मानव शृंखला में 11.30 बजे तक पथ पर पहुंचने की अपील की है.
मानव शृंखला पर बैठक कल
सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे जिले के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. मानव शृंखला आयोजन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित करेंगे.
तीन दिनों तक निकलेगी जागरूकता रैली
मानव शृंखला की तैयारी को लेकर डीआरडीए में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मिडिल व हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. डीइओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी जागरूकता रैली करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 16 से 18 तक लगातार रैली होगी. उन्होंने मानव शृंखला में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों से भी शामिल होने की अपील की. डीइओ ने कहा कि स्कूलों में रविवार को छुट्टी नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्कूलों की लगातार चेकिंग की जा रही है, जिसमें गड़बड़ी पायी जा रही है. विभाग के लिए यह ठीक नहीं है. स्कूलों में शिक्षक नियत समय पर आयें. स्कूल की सफाई के अलावा पंजी भी दुरुस्त रखें.