मकर संक्रांति की धूम त्योहार . ठंड से घाटों पर कम दिखे श्रद्धालु
भागलपुर : जिले के सभी स्थानों पर शनिवार को पारंपरिक तरीके से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. चहुंओर मकर संक्रांति का उल्लास देखा गया. शहर के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर प्रात: श्रद्धालुओं ने स्नान किया. ठंड से गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की […]
भागलपुर : जिले के सभी स्थानों पर शनिवार को पारंपरिक तरीके से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. चहुंओर मकर संक्रांति का उल्लास देखा गया. शहर के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर प्रात: श्रद्धालुओं ने स्नान किया. ठंड से गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखी.
श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान करने के बाद दीप प्रज्वलित कर गंगा में दीपदान कर रहे थे, तो कई श्रद्धालु दरिद्र नारायण को कंबल, पैसे, तिल, चूड़ा व अंग वस्त्र दान कर रहे थे. श्रद्धालु आसपास के मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वर नाथ, भूतनाथ आदि में प्रात: से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. विभिन्न स्थानों पर लोग दरिद्र नारायण को श्रद्धा के साथ भोजन कराने और वस्त्र व पैसे दान करने में लगे रहे.