अस्थायी दुकानदारों के पक्ष में कांग्रेस का धरना
बिहपुर : बिहपुर में रेलवे की जमीन पर अस्थायी दुकान चलाने वालों की समस्या के निदान सहित छह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्टेशन गोलंबर पर धरना दिया. मौके पर कांग्रेस नेताओं व बिहपुर रेलवे बाजार के कई अस्थायी दुकानदारों ने रेलवे के जीएम से मांग की कि उन्हें जीविकोपार्जन […]
बिहपुर : बिहपुर में रेलवे की जमीन पर अस्थायी दुकान चलाने वालों की समस्या के निदान सहित छह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्टेशन गोलंबर पर धरना दिया. मौके पर कांग्रेस नेताओं व बिहपुर रेलवे बाजार के कई अस्थायी दुकानदारों ने रेलवे के जीएम से मांग की कि उन्हें जीविकोपार्जन के लिए स्थायी दुकानें उपलब्ध करायी जाये. स्थायी निदान होने तक अस्थायी दुकानदारों को रोजगार करने दिया जाये.
इसके अलावा बिहपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म को ऊंचा करने, रेलवे तहबाजारी की डाक सार्वजनिक रूप से कराने, दुकानदारों को हुई क्षति का मुआवजा देने की भी मांगें की गयी. जीएम से मांग की गयी कि रेल प्रशासन व स्थानीय नागरिकों की एक समिति बनायी जाये. मौके पर राजनीति सिंह, विजय कुमार शर्मा, प्रभु यादव, कैलाश साहनी, योगेंद्र रविदास, मोटिंकू आदि दुकानदारों व कई नेता मौजूद थे. धरना के बाद कांग्रेस नेताओं ने रेलवे जीएम के नाम मांगपत्र स्टेशन मास्टर को सौंपा. धरना का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला व संचालन मो ईबरार आलम ने किया.