इलाज के दौरान मौत
भागलपुर : अात्महत्या के इरादे से अपना ही गला रेतनेवाले मुंगेर जिला के तारापुर के कस्बा मोहल्ले के रंजन कुमार सिंह (30) की मौत माायगंज में इलाज के दौरान हो गयी. उसका इलाज 11 जनवरी से मायागंज अस्पताल में चल रहा था. युवक के परिजनों ने बताया वह गुजरात में काम करता था. इधर अपने […]
भागलपुर : अात्महत्या के इरादे से अपना ही गला रेतनेवाले मुंगेर जिला के तारापुर के कस्बा मोहल्ले के रंजन कुमार सिंह (30) की मौत माायगंज में इलाज के दौरान हो गयी. उसका इलाज 11 जनवरी से मायागंज अस्पताल में चल रहा था. युवक के परिजनों ने बताया वह गुजरात में काम करता था. इधर अपने घर आया हुआ था. एक दिन खुद अपना ही गला रेत दिया था. उसे मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज चल रहा था.