ट्रक चालक सुखन राउत ने साहस के साथ लुटेरों से लिया लोहा, तो चली गयी जान!

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला स्थित पीरपैंती विधानसभा में मारे गये ट्रक चालक सुखन राउत के परिजन सीतामढ़ी जिले के डुमरा थानांतर्गत परोरा गांव से घटनास्थल पर रविवार को दिन के करीब दो बजे पहुंचे. इनमें मृतक के भाई परोरा पंचायत के उपमुखिया सुखाड़ी राउत, बड़े भाई झपखी राउत पंचायत के मुखिया गौरी यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:49 AM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला स्थित पीरपैंती विधानसभा में मारे गये ट्रक चालक सुखन राउत के परिजन सीतामढ़ी जिले के डुमरा थानांतर्गत परोरा गांव से घटनास्थल पर रविवार को दिन के करीब दो बजे पहुंचे. इनमें मृतक के भाई परोरा पंचायत के उपमुखिया सुखाड़ी राउत, बड़े भाई झपखी राउत पंचायत के मुखिया गौरी यादव, शक्ति रोडवेज के प्रबंधक राम एकबाल थे. मृतक के भाई दहाड़ मारकर रोने लगे. इससे माहौल शोकाकुल हो गया. मृतक के भाइयों ने बताया कि सुखन साहसी इनसान था. वह हमेशा गलत काम का विरोध करता था. इस घटना से भी यही पता चलता है कि उसने अपराधियों का विरोध किया. यदि वह लुटेरों के आगे झुक जाता, तो उसकी भी जान बच सकती थी.

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया विरोध : पीरपैंती के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कंचू राम, अशोक पांडे, अमरनाथ यादव आदि ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एसडीपीओ से अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है.इधर कई ट्रक चालकों ने कहा कि इससे तो अच्छा था कि पहले जब स्थानीय पुलिस रात भर एनएच पर घूम-घूमकर 100 रुपये प्रति ट्रक वसूली करती थी. उससे कम से कम अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत तो नहीं कर पाते थे. इस घटना से ट्रक चालकों में भय व्याप्त है. इस तरह ड्राइवर की हत्या की घटना पीरपैंती-मिर्जाचौकी के बीच करीब 25 वर्ष पहले हुई थी.

Next Article

Exit mobile version