पीरपैंती : ट्रक चालक की गोली मार हत्या

पीरपैंती : पांच-छह हथियारबंद अपराधियों ने एनएच पर खड़े एक ट्रक चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने पीरपैंती-मिर्जाचौकी एनएच- 80 पर कटुआ पहाड़ व गणेश मंदिर के समीप शनिवार की देर रात करीब 1:45 बजे घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी लूटपाट के इरादे से आये थे. मृतक सीतामढ़ी जिला अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:57 AM

पीरपैंती : पांच-छह हथियारबंद अपराधियों ने एनएच पर खड़े एक ट्रक चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने पीरपैंती-मिर्जाचौकी एनएच- 80 पर कटुआ पहाड़ व गणेश मंदिर के समीप शनिवार की देर रात करीब 1:45 बजे घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी लूटपाट के इरादे से आये थे. मृतक सीतामढ़ी जिला अंतर्गत डुमरा थाना क्षेत्र के परोरा गांव का सुखन राउत (55) था. गोली की आवाज से अन्य ट्रकों के चालक-खलासी जग गये और शोर मचाने लगे, तो अपराधी भाग निकले. घटनास्थल पर एक अपराधी का एक चप्पल छूट गया.

घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने रात में ही एनएच पर टायर जला कर जाम कर दिया. इससे चार-पांच किलोमीटर तक एनएच पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. रविवार को एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती थाना के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बाखरपुर ओपी के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, एनटीपीसी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, फुदेनी पासवान, गजेंद्र सिंह, केदार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद करीब तीन बजे जाम समाप्त हुआ.
खोजी कुत्ते ने पहाड़िया टोली में पकड़ा एक जैकेट, खलासी ने भी की पहचान : इसके बाद एनटीपीसी से खोजी कुत्ते के साथ इन्सट्रक्टर जी अहमद व के गिरी पहुंचे. खोजी कुत्ता अपराधी के छूटे चप्पल को सूंघने के बाद पहाड़िया टोली में नकुल पहाड़िया के घर पहुंचा और एक जैकेट की पहचान की. ट्रक के खलासी ने भी उस जैकेट की पहचान करते हुए बताया कि एक अपराधी ने इसे पहन रखा था.

Next Article

Exit mobile version