मानव शृंखला के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता

जगदीशपुर : स्तूरबा बालिका विद्यालय में सोमवार को मानव शृंखला कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने हिस्सा लिया. बच्चों ने 21 जनवरी को मानव श्रृंखला को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया. चित्रांकन प्रतियोगिता मे सोनम, पूजा, अंजलि, सोनी, जुबैदा का प्रयास सराहनीय रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:55 AM

जगदीशपुर : स्तूरबा बालिका विद्यालय में सोमवार को मानव शृंखला कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने हिस्सा लिया. बच्चों ने 21 जनवरी को मानव श्रृंखला को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया. चित्रांकन प्रतियोगिता मे सोनम, पूजा, अंजलि, सोनी, जुबैदा का प्रयास सराहनीय रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सीआरसीसी चंदन कुमार ने बच्चों को मद्य निषेध अभियान के संबंध में जानकारी दी. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के संचालक आशुतोष चंद्र मिश्रा, वार्डेन फुलकुमारी, शीला कुमारी, सपना, प्रियंका आदि उपस्थित थी.

पीरपैंती>> सीपीआइ की बैठक में मानव शृंखला में सहयोग करने का निर्णय : प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित भाकपा कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक सूचित नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाढ़ सहायता से वंचित पीड़ितों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने व जन वितरण व्यवस्था में सुधार की चर्चा मुख्य रूप से की गयी. इसके लिए आंदोलन करने का भी संकल्प लिया गया. मौके पर 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर बननेवाली मानव शृंखला में 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी करने का निर्णय लिया गया. इसकी सूचना पत्र द्वारा बीडीओ डाॅ राकेश गुप्ता को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version