बच्चों को एनटीपीसी ने बांटे 366 स्वेटर

कहलगांव : एनटीपीसी ने सीएसआर योजना के तहत मध्य विद्यालय महेशामुंडा उर्दू तथा मदरसा के कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच 366 स्वेटर का वितरण रविवार को किया. स्वेटर वितरण के दौरान एनटीपीसी के सीएसआर प्रभारी वरीय प्रबंधक बीएन राय, प्रबंधक फणिकृष्णा, एके शुक्ला मौजूद थे. ग्रामीणों की ओर से महेशामुंडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:57 AM

कहलगांव : एनटीपीसी ने सीएसआर योजना के तहत मध्य विद्यालय महेशामुंडा उर्दू तथा मदरसा के कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच 366 स्वेटर का वितरण रविवार को किया. स्वेटर वितरण के दौरान एनटीपीसी के सीएसआर प्रभारी वरीय प्रबंधक बीएन राय, प्रबंधक फणिकृष्णा, एके शुक्ला मौजूद थे. ग्रामीणों की ओर से महेशामुंडा के मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम, उप सरपंच मनोज मंडल, शिक्षक व शिक्षिका तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version