34 घंटे बाद अनशन समाप्त

बीडीओ ने दिया लिखित आश्वासन, तीन माह का समय मांगा नवगछिया : वगछिया के तेतरी जीरो माइल पर विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनशन बैठी नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बीडीओ नवगछिया राजीव रंजन सिंह द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद अनशन समाप्त कर दिया है. सोमवार को देर रात भाजपा नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:57 AM

बीडीओ ने दिया लिखित आश्वासन, तीन माह का समय मांगा

नवगछिया : वगछिया के तेतरी जीरो माइल पर विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनशन बैठी नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बीडीओ नवगछिया राजीव रंजन सिंह द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद अनशन समाप्त कर दिया है. सोमवार को देर रात भाजपा नेताओं और बीडीओ नवगछिया व सीओ उदय कृष्ण यादव ने मिठाई खिला कर अनशन समाप्त करवाया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय मांगा है. हालांकि दोपहर बाद नवगछिया बीडीओ ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी थी. देर रात अनशन स्थल पर पहुंचे
नवगछिया बीडीओ और सीओ ने नेताओं के साथ बातचीत कर जिला पार्षद को अनशन समाप्त करवाने के लिए तैयार करवाया. सोमवार को अनशन स्थल पर दीघा के भाजपा विधायक संजीव कुमार चौरसिया व अन्य नेता भी पहुंचे थे. अनशन स्थल पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नितेश यादव, कुमकुम देवी, शबाना आजमी आदि उपस्थित थे.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिखित रूप से कहा : प्रखंड कार्यालय नवगछिया स्तर से जिला पार्षद को दिये गये लिखित पत्र में कहा गया है कि नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. बाबा विशु राउत पहुंच पथ व भू अर्जन की समस्या के निदान के लिए कार्य किया जा रहा है. दो पंचायतों से कुल 74 भू मालिकों की सूची प्राप्त हुई है.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. बिजली समस्या के लिए भी विभाग के पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया गया है. सकुचा में कटाव निरोधी योजना के लिए प्राक्कलन स्वीकृत कर लिया गया है. निविदा प्रक्रिया पूरा होते ही कार्य शुरू किया जायेगा. बाढ़ पीड़ित किसानों की ऋण माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सीएस को पत्र लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version