कूड़े-कचरे से नाला जाम

भागलपुर : काशवाणी चौक से डीइओ कार्यालय की ओर जानेवाले मार्ग पर आदमपुर क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड पर कूड़ा-कचरा से चारों तरफ बदबू फैल रही है. इस कूड़े-कचरे से नाला जाम हो गया है. यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी का वीआइपी इलाका कहलाता है. वहीं दूसरा कूड़ा का ढेर तिलकामांझी हनुमान पथ में पड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:57 AM

भागलपुर : काशवाणी चौक से डीइओ कार्यालय की ओर जानेवाले मार्ग पर आदमपुर क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड पर कूड़ा-कचरा से चारों तरफ बदबू फैल रही है. इस कूड़े-कचरे से नाला जाम हो गया है. यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी का वीआइपी इलाका कहलाता है. वहीं दूसरा कूड़ा का ढेर तिलकामांझी हनुमान पथ में पड़ा है. पास ही वर्तमान सांसद बुलो मंडल एवं पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन का आवास है. इसी रास्ते से तिलकामांझी हटिया करने के लिए सैकड़ों लोगों को आना-जाना होता है.

खूबसूरत जगह की तसवीर भी डालिए सोशल साइट पर
एक सवाल तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं व भागलपुरवासियों से है. हम सोशल साइट पर भागलपुर के कचरे और गंदगी की फोटो पोस्ट करते हैं. लेकिन अपने शहर की खूबियों को जगजाहिर नहीं करते. क्या इसी तरह की गंदगी की अपने घरों की फोटो हमने कभी सोशल साइट्स पर अपलोड की है? शायद कभी भी नहीं. इन गंदी फोटो को देख कर आपके शहर में कौन आयेंगे. और जब आपके शहर में सैलानी नहीं आयेंगे तो कैसे आपके शहर का विकास होगा? क्या कभी आपने विदेशियों को देखा है, अपने देश या शहर की गंदगी की फोटो अपलोड करते हुए? शायद कभी नहीं. तो फिर हम अपने शहर की खूबसूरत जगहों का सोशल मीडिया पर जिक्र क्यों नहीं करते हैं. समस्या लिखना या बताना बहुत आसान है, लेकिन उसका निदान या समाधान निकालना बहुत कठिन है. क्यों हम सारी सुविधाएं और सफाई सरकार से ही चाहते हैं? क्या हमारा कोई दायित्व नहीं है शहर को साफ-सुथरा और हरा भरा रखने में.
प्रदीप झुनझुनवाला, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

Next Article

Exit mobile version