डंडा मारते रहे सिपाही, नहीं हटा सके जाम

परेशानी. वेराइटी चौक व खलीफाबाग चौक पर सामान्य रही भीड़प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:58 AM

परेशानी. वेराइटी चौक व खलीफाबाग चौक पर सामान्य रही भीड़

भागलपुर : गलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. सोमवार को प्रभात खबर की ओर से तीन चौक पर जाम की समस्या देखी गयी. इनमें सबसे अधिक जाम स्टेशन चौक पर लगा, जबकि यहां पर चार पैदल ट्रैफिक व दो बाइक ट्रैफिक लगाये गये थे.
दोपहर एक बजे स्टेशन चौक
दोपहर एक बजे थे. स्टेशन चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस ऑटो के पीछे डंडा पटकते-पटकते थक गये और फिर से ताकत जुटाने के लिए ईख का जूस पीने के लिए बैठ गये. कैमरा का फ्लश चमकते ही ट्रैफिक पुलिस फिर से चौकन्ना हो गयी. इधर दूसरे पुलिस वाले भी नाथनगर की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो को आगे बढ़ाने में लगे रहे, तो अन्य पुलिस लोहिया पुल के नीचे पेशाब घर के नीचे ऑटो वालों को हटाने में लगे रहे. फिर भी ऑटो वाले सवारी बैठाने में मगन दिखे. इसी क्रम में एक ट्रैफिक पुलिस वाले ऑटो वाले को हड़काते हुए ऑटो पर डंडा चलाया. इसके बाद भी स्टेशन चौक पर लगातार ऑटो चालकों की मनमानी चलती रही और जाम लगता रहा.
वेराइटी चौक पर दोपहर 1:30 बजे
वेराइटी चौक पर डेढ़ बजे तक पैदल चलने वाले लोग आते-जाते रहे. 10 मिनट के बाद ही रिक्शा चालक आैर बाइक सवार लोगों की थोड़ी देर के लिए जाम लग गयी. यहां पर कोई ट्रैफिक पुलिस या अन्य पुलिस बल नहीं थे. आम लोगों को खुद ही जाम से बच कर निकलना था. वाहन रुक-रुक कर िनकल रहे थे. 10 मिनट तक जाम की स्थिति रही, लेकिन धीरे-धीरे अपना-अपना जगह बना कर आगे बढ़ते गये. यहां पर फुटपाथी दुकानदारों के कारण थोड़ा अधिक जाम लग रहा था, चूंकि ग्राहक भी सड़क पर ही खड़े होकर फुटपाथी दुकानदार से सामान खरीद रहे थे.
2:30 बजे खलीफाबाग चौक
2:30 बजे खलीफाबाग चौक पर खरमनचक की ओर सड़क पर कार की लंबी कतारें खड़ी थी. वहीं स्थिति चौक से घंटाघर मार्ग पर भी थी. यहां तो सड़क पर बाइक की भी लंबी कतारें थी. पार्किंग के अभाव में चौड़ी सड़क भी संकरी हो गयी थी. एक ट्रैफिक पुलिस डंडा लेकर कभी कोतवाली चौक सड़क की ओर दौड़ते, कभी घंटाघर चौक की ओर. जब-जब ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में सफल हो जाता, तब-तब यह कहने लगता कि मैं अकेला ही काफी हूं. लोगों का कहना था कि दो से ढाई बजे के समय खलीफाबाग चौक पर अक्सर जाम लगता है और शाम होने पर भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम का रूप भी बड़ा होता जाता है.

Next Article

Exit mobile version