ठंड से राहत नहीं, पारा पांच पर
मौसम विभाग ने कहा बुधवार तक रहेगी हाड़ कंपानेवाली ठंड भागलपुर : विवार को मौसम में मामूली सुधार के बाद तेज पछुआ हवाआें ने एक बार फिर रात को ठिठुरा दिया. शनिवार के मुकाबले 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ रविवार की रात में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके साथ […]
मौसम विभाग ने कहा बुधवार तक रहेगी हाड़ कंपानेवाली ठंड
भागलपुर : विवार को मौसम में मामूली सुधार के बाद तेज पछुआ हवाआें ने एक बार फिर रात को ठिठुरा दिया. शनिवार के मुकाबले 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ रविवार की रात में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके साथ रविवार की रात इस ठंड की दूसरी सबसे सर्द रात बन गयी. सोमवार की सुबह तेज पछुआ हवाएं बही तो कोहरा जल्दी छंटा जिससे नौ बजे ही दिन चमक गया. रविवार की तरह ही सोमवार को भूमध्य सागर से आयी बर्फीली पछुआ हवाओं ने दिन के तापमान को उछलने नहीं दिया. लोग धूप में बैठे ताे धूप ने गुनगुना कर दिया लेकिन दिन ढलने के बाद कनकनी बढ़ने से लोग अपने घर में दुबक गये.
रविवार की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पछुआ हवाएं दिन भर 3.9 किमी प्रतिघंटे की आैसत रफ्तार से बही. आर्द्रता 95 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बुधवार तक सर्द मौसम का असर रहेगा. इसी तरह तेज हवाएं पछुआ चलेगी. अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.