नगर आयुक्त और पैन इंडिया को पहले ही दी है चेतावनी
भागलपुर : रोड़ों खर्च से बनी सड़क का बिना परमिशन खुदाई करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग सख्त हुए हैं. विभाग पैन इंडिया पर एफआइआर दर्ज करायेगा. विभाग ने नगर आयुक्त और पैन इंडिया को पहले ही चेतावनी दी थी कि वे सड़कों की खुदाई जहां-तहां न करायें. जरूरत पड़ने पर परमिशन लेकर ही सड़क की खुदाई करें.
इसके बावजूद सड़कों को खोदने का सिलसिला जारी है. सड़क की खुदाई शुरू कराने से पहले परमिशन लेना भी उचित नहीं समझते हैं. इस मामले में अब कोई पत्राचार नहीं होगा, न ही अब चेतावनी दी जायेगी. पैन इंडिया पर सीधे एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का आरोप है कि पैन इंडिया लिकेज ठीक कराने के लिए सड़क तो खोदती है, मगर इसे बनाने के बजाय मिट्टी से भर देती है.
भीखनपुर रोड खुदाई से हुआ बरबाद
भीखनपुर रोड में पिछले कई दिनों तक स्थान बदल-बदल कर सड़क खोदी गयी जिससे पूरी सड़क बरबाद हो चुकी है. उसके बाद सड़क पर बने गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया, जिससे सड़क दलदली हो गयी है. भारी वाहन गुजरने पर फंस रहा है और जाम लग रहा है. यही हाल बरारी रोड का है. एक तरफ सड़क बन रही है, तो दूसरी ओर इसकी लिकेज ठीक करने के लिए सड़क खोद रही है. विभाग को दोबारा सड़क बनाना पड़ रहा है.
आदमपुर चौक पर पाइप लाइन दुरुस्त होगा, तो बनेगी सड़क
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि आदमपुर चौक पर जलापूर्ति पाइप में लिकेज है, जिससे पानी सड़क पर बह रहा है. इस चलते रोड का निर्माण संभव नहीं है. पाइप का लिकेज ठीक होगा, तभी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में आदमपुर रोड का निर्माण हुआ है. बार-बार पाइप लाइन के लिकेज और पानी बहने से सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
सड़कों को जहां-तहां खोद कर एजेंसी सड़क बरबाद कर रही है. नगर आयुक्त और पैन इंडिया को कई बार लिखा गया और उन्हें चेतावनी दी गयी, मगर सड़क खोदने का सिलसिला जारी है. अब कोई चेतावनी नहीं दी जायेगी. पैन इंडिया पर सीधे एफआइआर दर्ज कराया जायेगा.
मो इम्तियाज अहमद, कार्यपालक अभियंता, एनएच प्रमंडल, भागलपुर
पैन इंडिया एजेंसी पाइप लिकेज को ठीक करने के लिए जिस सड़क खोदती है. पाइप लिकेज ठीक करने के बाद पहले उसे कंक्रीट से भरा जाता है उसके एक सप्ताह के बाद पिच किया जाता है. एक सप्ताह तक उसे पिच इसलिए नहीं किया जाता है कि अगर लिकेज हुआ तो उसे फिर ठीक कर लिया जायेगा.
शशिमोहन, परियोजना निदेशक,पैन इंडिया एजेंसी
पैन इंडिया अगर पाइप लिकेज के लिए गड्ढा खोदती है तो उसे लिकेज ठीक करने के तुरंत बाद गड्डा की भराई करनी चाहिए. अगर एजेंसी ऐसा नहीं कर रही है तो पीडब्लूडी के अधिकारी कार्रवाई करें.
दीपक भुवानियां, मेयर