रिटायर्ड शिक्षक से 24 हजार की झपटमारी

खरीक : थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रदेव यादव से झपटमार ने 24 हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत श्री यादव ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. श्री यादव एसबीआइ की खरीक शाखा से 24 हजार रुपये निकाल कर तुलसीपुर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:46 AM

खरीक : थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रदेव यादव से झपटमार ने 24 हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत श्री यादव ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. श्री यादव एसबीआइ की खरीक शाखा से 24 हजार रुपये निकाल कर तुलसीपुर अपने पुत्र की ससुराल जा रहे थे. चौदह नंबर सड़क पर आरा मिल के पास एक अज्ञात युवक ने उनके हाथ से झोला झपट लिया और तुलसीपुर की ओर भाग गया. श्री यादव ने बताया कि बैंक में उन्हें एक व्यक्ति मिला था, जो खुद को पेंशनर बता रहा था. वह उनके साथ चल रहा था. आरा मिल के पास एक युवक आया और बिना कुछ कहे उनके हाथ से झोला छीन लिया और तेजी से तुलसीपुर की ओर भाग गया . पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाने की तैयारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही झपटमार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version