जगह-जगह पेयजल व मेडिकल टीम की रहेगी व्यवस्था
सुलतानगंज : मानव शृंखला की सफलता के लिए विधायक सुबोध राय की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड परिसर में बैठक हुई. संचालन बीडीओ विशाल आनंद ने करते हुए बताया कि मानव शृंखला टॉप बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. सुरक्षा का बेहतर इंतजाम रहेगा. जगह जगह पेयजल व मेडिकल टीम भी रहेगी. उस […]
सुलतानगंज : मानव शृंखला की सफलता के लिए विधायक सुबोध राय की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड परिसर में बैठक हुई. संचालन बीडीओ विशाल आनंद ने करते हुए बताया कि मानव शृंखला टॉप बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. सुरक्षा का बेहतर इंतजाम रहेगा. जगह जगह पेयजल व मेडिकल टीम भी रहेगी. उस दिन वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. 21 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा, जिसका फोन नंबर 0641-2492030 है.
विधायक सुबोध राय ने कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों में उत्साह है. इसकी सफलता के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने 18 जनवरी को घोरघट के पास सीएम का स्वागत, 20 जनवरी को चेतना सभा व 21 को मानव शृंखला में पहुंचने की अपील की. बैठक में अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एसके सिंह, शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार, अकबरनगर थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह, प्रमुख अपर्णा देवी, नप सभापति दयावती देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमित कुमार रवि, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, संजीव कुमार, मो मंजूर के अलावा कई जनप्रतिनिधि, मुखिया, राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, शिक्षक व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.