एटीएम अपडेट,निकलने लगे 10 हजार,मगर कैश नहीं
भागलपुर : एटीएम को अपडेट कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे के बाद एक बार में 10 हजार रुपये निकलने लगे हैं. मगर, एटीएम में कैश ही नहीं है. छोटे नोट में 100 और 500 के नोट तो बिल्कुल ही नहीं है. किसी में मिल जाये, तो वह ग्राहक सौभाग्यशाली होगा. केवल […]
भागलपुर : एटीएम को अपडेट कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे के बाद एक बार में 10 हजार रुपये निकलने लगे हैं. मगर, एटीएम में कैश ही नहीं है. छोटे नोट में 100 और 500 के नोट तो बिल्कुल ही नहीं है. किसी में मिल जाये, तो वह ग्राहक सौभाग्यशाली होगा. केवल एसबीआइ के इ-कॉर्नर और इ-लॉबी से ही उम्मीद की जा सकती है.
मंगलवार को पूरे दिन तो इ-कॉर्नर से केवल दो हजार के नोट निकले. इसके ठीक नजदीक इ-लॉबी से 500 और 2000 के नोट निकल रहे थे. अन्य दूसरे एटीएम में से किसी में 2000 के नोट थे, तो वहीं अधिकतर खाली पड़े थे. एटीएम में रुपये निकालने वालों का कहना था कि अब एटीएम अपडेट हो गये हैं, तो अब कम से कम 10,000 रुपये एक बार में निकाल सकेंगे. मगर, यह तब संभव होगा, जब छोटे नोटों की कमी दूर होगी. बैंकों को एटीएम को छोटे नोट 500 और 100 से अपडेट रखना चाहिए.