profilePicture

काला झंडा दिखानेवालों को समझायें

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए मंगलवार को टाउन हॉल में आम जानकारी दी. उन्होंने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से प्रतिनियुक्ति वाले स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था होगी.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:50 AM

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए मंगलवार को टाउन हॉल में आम जानकारी दी. उन्होंने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से प्रतिनियुक्ति वाले स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था होगी.

अगर कोई किसी मामले में विरोध प्रदर्शन करें या काला झंडा दिखायें तो उनसे शांति पूर्वक निबटना है. एसएसपी मनोज कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिये. साथ ही सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि कोई भी लापरवाही होने पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है. मौके पर समन्वय स्थापित करते हुए ड्यूटी का निर्वाहन करना है. डीएम ने कहा कि 19 जनवरी की शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रमंडल स्तरीय समीक्षा करेंगे. सात निश्चय सहित तमाम विकास कार्य पर चर्चा होगी. इस कारण सभी कार्यालय रात आठ बजे तक खुले रहेंगे, ताकि विभागीय कार्रवाई संभव हो सके.

Next Article

Exit mobile version