profilePicture

मुख्यमंत्री की दौरे वाली जगहों पर रिहर्सल आज

भागलपुर : भागलपुर आगमन को लेकर बुधवार को रिहर्सल होगा. रिहर्सल में जहां भी मुख्यमंत्री जायेंगे, वहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मंगलवार को टाउन हॉल में सभी प्रतिनियुक्ति वाले पदाधिकारियों को ड्यूटी का पाठ पढ़ाया. संभावित दौरे वाली तमाम जगहों पर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:50 AM

भागलपुर : भागलपुर आगमन को लेकर बुधवार को रिहर्सल होगा. रिहर्सल में जहां भी मुख्यमंत्री जायेंगे, वहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मंगलवार को टाउन हॉल में सभी प्रतिनियुक्ति वाले पदाधिकारियों को ड्यूटी का पाठ पढ़ाया. संभावित दौरे वाली तमाम जगहों पर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दिवसीय दौरे में संभावित सात जगहों पर विशेष सतर्कता रहेगी. 19 जनवरी की शाम डीआरडीए सभाकक्ष में भागलपुर व बांका की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा होगी. यहां पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन व विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश प्रभाकर रहेंगे. वरीय प्रभारी के रूप में डीडीसी अमित कुमार होंगे.

20 जनवरी को गांव हरिदासपुर में सदर डीसीएलआर सुबीर रंजन व अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान खगड़िया) विमलेश चंद्र झा रहेंगे. वरीय प्रभारी एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे. सैंडिस की चेतना सभा में डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन, बाल संरक्षण की सहायक निदेशक सीमा कुमारी व विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश प्रभाकर रहेंगे.

यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम विवरण
18 जनवरी
शाम 5 बजे : डीआरडीए मुंगेर से भागलपुर रवाना.
शाम 6.30 बजे : परिसदन में आगमन व रात्रि विश्राम.
19 जनवरी
सुबह 10 बजे : परिसदन से हवाई अड्डा व हेलीकॉप्टर से बांका रवाना.
दोपहर 2.55 बजे : बांका से हवाई अड्डे से भागलपुर परिसदन आगमन.
शाम 5 बजे: डीआरडीए भागलपुर में बैठक के लिए आगमन.
रात 7.05 बजे: डीआरडीए से परिसदन आगमन व रात्रि विश्राम.
20 जनवरी
सुबह 10 बजे : परिसदन से रवाना.
सुबह 10.20 बजे: नाथनगर के गांव हरिदासपुर में दौरा.
सुबह 11.30 बजे: बरारी में महिला आइटीआइ का उद्घाटन.
दोपहर 12.30 बजे : सैंडिस मैदान में चेतना सभा में संबोधन.
दोपहर 2 बजे : सैंडिस की चेतना सभा से हवाई अड्डा के लिए रवाना.

Next Article

Exit mobile version