नवगछिया : नवगछिया के रसलपुर के बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित सचिन यादव बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान गिर कर बेहोश हो गया. सचिन को भागलपुर कारा से विनोद यादव हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय लाया गया था. पुलिस उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय […]
नवगछिया : नवगछिया के रसलपुर के बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित सचिन यादव बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान गिर कर बेहोश हो गया. सचिन को भागलपुर कारा से विनोद यादव हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय लाया गया था. पुलिस उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. यहां इलाज के बाद सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. करीब पांच माह से जेल में बंद सचिन यादव को बुधवार को भागलपुर से पेशी के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय लाया गया था.
यहां एडीजे (द्वितीय) के न्यायालय में सचिन की पेशी होनी थी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मौजूद सचिन के पिता हीरालाल यादव ने कहा कि मेरे बेटे व अन्य दो तीन को बेवजह विनोद यादव हत्याकांड में आरोपित बनाया गया है.
कैदी ने कहा, जेल में नहीं मिलता अच्छा भोजन-पानी : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सचिन ने बताया कि वह पांच दिन से भागलपुर कारा में बीमार था. उसे लूज मोशन व कमजोरी की शिकायत थी. जेल प्रशासन ने उसे जेल के अस्पताल में दिखाया. उसे दवा दी गयी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. सचिन ने बताया कि भागलपुर कारा में ठीक भोजन नहीं दिया जाता है. मैं खुद से खाना बनाकर खाता हूं. शुद्ध पेयजल भी नहीं मिलता. जेल प्रशासन द्वारा ठंड में भी कंबल की व्यवस्था की गयी है. इस कारण मेरी तबीयत खराब हो गयी.
कहते हैं डॉक्टर : अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर मुरारी प्रसाद ने कहा कि सचिन यादव का प्राथमिक उपचार यहां किया गया है. लेकिन, पूरी जांच व इलाज यहां संभव नहीं है. उसे भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है.
कहते हैं हाजत प्रभारी : नवगछिया कोर्ट परिसर के हाजत प्रभारी उमनु सिंह ने कहा कि सचिन के बेहोश होते ही इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. लेकिन काफी विलंब से इसकी सूचना नवगछिया एसपी को दी गयी.