भागी छात्रा बरामद, कोर्ट में बयान
जगदीशपुर : सप्ताह भर पहले घर से भागी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की 16 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने जगदीशपुर के पास से ही बरामद कर लिया है. छात्रा घर से भागने से पहले एक पत्र भी छोड़ गयी. उसने अपनी इच्छा से घर से भागने की बात कही थी. लेकिन, अब पुलिस के मुताबिक […]
जगदीशपुर : सप्ताह भर पहले घर से भागी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की 16 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने जगदीशपुर के पास से ही बरामद कर लिया है. छात्रा घर से भागने से पहले एक पत्र भी छोड़ गयी. उसने अपनी इच्छा से घर से भागने की बात कही थी. लेकिन, अब पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग का ही मामला है. इसमें पास के गांव के ही एक युवक का नाम सामने आ रहा है. हालांकि अभी भी पुलिस ने मामले का पूरा खुलासा नहीं किया है.
छात्रा के घर छोड़कर जाने के बाद उसके पिता ने थाने में उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि बरामद होने के बाद छात्रा की मेडिकल जांच करायी गया है तथा कोर्ट मे भी बयान दर्ज करा दिया गया है. बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप : सुलतानगंज . सबौर के फलका की एक लड़की ने कमरगंज के नीरज कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी,भागलपुर के यहां नालिसी वाद दायर किया. इसके बाद सुलतानगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.