गांधी युवा मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
सन्हौला : प्रखंड के ऐतिहासिक महियाम गांधी मैदान, जहां कभी माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ मैदान में स्थित महात्मा गांधी और विनोवा भावे की प्रतिमा का भी पूजन हुआ करता था, उसे बरबाद करने में असामाजिक तत्व लगे हैं. इस मैदान पर पहले हर साल नववर्ष के मौके पर राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन […]
सन्हौला : प्रखंड के ऐतिहासिक महियाम गांधी मैदान, जहां कभी माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ मैदान में स्थित महात्मा गांधी और विनोवा भावे की प्रतिमा का भी पूजन हुआ करता था, उसे बरबाद करने में असामाजिक तत्व लगे हैं. इस मैदान पर पहले हर साल नववर्ष के मौके पर राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता था, जिसका आंखों देखा हल रेडियो और टीवी पर भी प्रसारित होता था. मैदान में स्थापित विनोवा भावे व महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है.
गांधी युवा मंच, कहलगांव के अध्यक्ष मनोज यादव ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद पत्र के माध्यम से डीएम व एसडीओ को जानकारी दी है. मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है. उन्होंने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 30 जनवरी तक प्रतिमा को ठीक नहीं कराया गया, तो आंदोलन किसर जायेगा. मौके पर मंच के गौतम, गौरीशंकर मतवाला, कमला प्रसाद सिंह, आशुतोष, रतिकांत ठाकुर आदि थे.