मुख्यमंत्री की ड्यूटी में तैनात सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल
भागलपुर : बांका जिले में गुरुवार को आयोजित सीएम दौरे में ड्यूटी पर तैनात सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसे जेएलएनएमसीएच की इमरजेंसी में भरती कराया गया है. मुंगेर जिले के असरगंज के राजीव कुमार (45) बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है. उसकी सीएम के बांका दाैरे को लेकर बाैंसी में […]
भागलपुर : बांका जिले में गुरुवार को आयोजित सीएम दौरे में ड्यूटी पर तैनात सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसे जेएलएनएमसीएच की इमरजेंसी में भरती कराया गया है. मुंगेर जिले के असरगंज के राजीव कुमार (45) बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है. उसकी सीएम के बांका दाैरे को लेकर बाैंसी में ड्यूटी थी. बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सीएनडी स्कूल के समीप अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. इस दौरान ऑटो की ठोकर से वह घायल हो गया. उसे मायागंज पहुंचाया गया.