कांग्रेसियों ने जनवेदना मार्च में भाग लिया

भागलपुर : अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पटना में जन वेदना मार्च निकाला गया. पटना के गोलघर से रिजर्व बैंक के कार्यालय तक जन वेदना मार्च में भागलपुर सहित दूसरे सभी जिले से लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मार्च का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:38 AM

भागलपुर : अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पटना में जन वेदना मार्च निकाला गया. पटना के गोलघर से रिजर्व बैंक के कार्यालय तक जन वेदना मार्च में भागलपुर सहित दूसरे सभी जिले से लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मार्च का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी कर रहे थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार के प्रभारी केएल शर्मा थे.

जन वेदना मार्च में भागलपुर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में रिजर्व बैंक कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन को आम लोगों का समर्थन मिला है. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामविनोद सिंह, महामंत्री सह प्रवक्ता विपिन बिहारी यादव, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री संजय राणा सहित कई कार्यकर्ता थे.

Next Article

Exit mobile version