मथुरापुर का मिड्ल स्कूल बनेगा उच्च विद्यालय
मुख्यमंत्री के आगमन से साकार होगा गोसाइदासपुर पंचायत में हाइस्कूल का सपना भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से गोसाइदासपुर पंचायत में उवि का सपना साकार होने जा रहा है. पंचायत में सात प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं, लेकिन हाइस्कूल एक भी नहीं है. पंचायत के अधीन आते मथुरापुर मध्य विद्यालय का उत्क्रमण कर […]
मुख्यमंत्री के आगमन से साकार होगा गोसाइदासपुर पंचायत में हाइस्कूल का सपना
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से गोसाइदासपुर पंचायत में उवि का सपना साकार होने जा रहा है. पंचायत में सात प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं, लेकिन हाइस्कूल एक भी नहीं है. पंचायत के अधीन आते मथुरापुर मध्य विद्यालय का उत्क्रमण कर हाइस्कूल बनाया जायेगा. उत्क्रमण के लिए 1 एकड़ जमीन का होना जरूरी है. इस मापदंड को मथुरापुर मध्य विद्यालय पूरा कर रहा है. हाइस्कूल बनने के बाद पंचायत के हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा पटना फाइल भेज दी गयी है, जिसे जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है.
सात प्राथमिक व मध्य विद्यालय
गोसाइदासपुर, मथुरापुर, हरिदासपुर में मध्य विद्यालय हैं, जबकि हरिदासपुर पश्चिम, छोटी हरिदासपुर, रजक टोला गोसाईदासपुर व नया टोला शाहपुर में प्राथमिक विद्यालय है.
मंजूरी के लिए भेजी गयी फाइल : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि मथुरापुर मध्य विद्यालय के उत्क्रमण के लिए फाइल भेजी गयी है. इस संबंध में आज भी निदेशक को ई मेल भेजने के साथ-साथ बातचीत भी की है. मथुरापुर मध्य विद्यालय को हाइस्कूल बनाने की फाइल को जल्द ही मंजूरी मिल जायेगी.
मानव शृंखला बना कर होगा सीएम का स्वागत
गांव हरिदासपुर के स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक मानव शृंखला बना कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक विजय कुमार पांडेय व जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने गांव जाकर लोगों से अपील की. हरिदासपुर में कला जत्था के सदस्यों ने मद्य निषेध अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को संदेश दिया.