हरिदासपुर में बनी साढ़े तीन किमी सड़क
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर दौरे के बहाने ही सही, मगर हरिसादासपुर की सड़क बन कर तैयार हो गयी. यहां के वाशिंदों को अब अगले पांच साल तक सड़क के लिए चिंतित नहीं रहना पड़ेगा. यहां साढ़े तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया गया. हरिदासपुर की की सड़क ऐसी बनी है कि […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर दौरे के बहाने ही सही, मगर हरिसादासपुर की सड़क बन कर तैयार हो गयी. यहां के वाशिंदों को अब अगले पांच साल तक सड़क के लिए चिंतित नहीं रहना पड़ेगा. यहां साढ़े तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया गया. हरिदासपुर की की सड़क ऐसी बनी है कि अंदरूनी शहर में शायद ही इस तरह की कोई अच्छी सड़क होगी.
सड़क के मरम्मत पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने लगभग 95 लाख रुपये खर्च किया है. पिछले पांच साल में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी विभाग ने सड़क का निर्माण खुद से कराया है. हरिदासपुर में सड़क के साथ फ्लैंक का भी निर्माण कराया गया है. बरारी रोड के फ्लैंक के लिए मंगाया गया पत्थर से हरिदासपुर रोड के फ्लैंक का निर्माण कराया गया है.