जदयू ने निकाली जनजागरण रैली

भागलपुर: मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अगुवाई में जदयू कार्यकर्ताओं ने जनजागरण रैली निकाली. रैली के जरिये लोगों को अधिकाधिक संख्या में शुक्रवार को आयोजित चेतना सभा व शनिवार को होनेवाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. जिले के पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 7:53 AM
भागलपुर: मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अगुवाई में जदयू कार्यकर्ताओं ने जनजागरण रैली निकाली. रैली के जरिये लोगों को अधिकाधिक संख्या में शुक्रवार को आयोजित चेतना सभा व शनिवार को होनेवाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. जिले के पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह, सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर, शाहकुंड प्रखंड, सुलतानगंज नगर पंचायत व नगर परिषद कहलगांव में जनजागरण अभियान चलाया गया.
जिले से शामिल होंगे 30 हजार कार्यकर्ता : विभूति गोस्वामी : पटल बाबू रोड स्थित जदयू कार्यालय में चेतना सभा व मानव शृंखला की तैयारियों की जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अध्यक्षता में समीक्षा हुई. जिलाध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि जिले से 30 हजार जदयू कार्यकर्ता चेतना सभा में शामिल होंगे.
बैठक में पार्टी के संगठन प्रभारी शमीम इकबाल, प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर, डॉ रंजन मंडल, रंजन सिंह, मुमताज रजा, इम्तियाज हैदर, संकर समाजवादी, चंद्रशेखर, शेखर पांडेय, सिकंदर अंसारी, अजीत कुमार, राकेश कुमार झा, पुष्कर कुमार, राजेश कुमार राय, अनुज कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे.युवा राजद ने की बैठक, बनायी रणनीति : युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर की अध्यक्षता में युवा राजद की हुई बैठक में मानव शृंखला व चेतना सभा को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. बैठक का संचालन मो मेराज अख्तर ने किया. इस दौरान माे फिरोज, मो अफरोज, मो राजू, प्रहलाद यादव, संतोष मंडल, सुभाष यादव, मुकीम अंसारी, मो बिट्टू, महेंद्र पासवान, अनीता देवी, गुलअफशां बानो, मो सरफुद्दीन, मो एमुल, बब्लू मंडल आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version