संवर गया सदर व मायागंज हॉस्पिटल

भागलपुर: सूबे के मुख्यमंत्री बुधवार से शहर में हैं तो सूबे के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की गाड़ी भी शहर में दाैड़ रही है. सरकारी अमला सक्रिय हुआ तो आये दिन बेनूर रहने वाला जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) व सदर अस्पताल रंग में दिखने लगा. दो दिन से दोनों अस्पताल संजे-संवरे हैं तो मरीजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 7:54 AM
भागलपुर: सूबे के मुख्यमंत्री बुधवार से शहर में हैं तो सूबे के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की गाड़ी भी शहर में दाैड़ रही है. सरकारी अमला सक्रिय हुआ तो आये दिन बेनूर रहने वाला जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) व सदर अस्पताल रंग में दिखने लगा. दो दिन से दोनों अस्पताल संजे-संवरे हैं तो मरीजों को बिन बोले हर उपलब्ध सेवाएं मिल रही है. यहां तक अपने नर्सिंग होम में दिखने वाले चिकित्सक आजकल टाइमली अस्पताल में बड़े तन्मयता के साथ मरीज देख रहे हैं.
नये लुक और बेहतरीन सेवाएं दे रहा सदर अस्पताल : बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तो उनके व्यवस्था देख उनके मुंह से वाह निकल पड़ा. अब आपको सदर अस्पताल में डॉक्टर दिखाने से लेकर दवा लेने व जांच कराने के लिये किसी से पूछना नहीं पड़ेगा. अस्पताल के मुख्य द्वार पर विभाग के लोकेशन को दर्शाने वाले साइन बोर्ड चमचमा रहे हैं तो पैथोलॉजी, नशा मुक्ति केंद्र व ओपीडी में कक्ष के बाहर विभाग की पट्टिका लगी हुई है.

यहां तक हॉस्पिटल के हर कमरे में साफ चद्दर दिख रहे हैं तो डॉक्टर को अब आपको ढूंढना नहीं पड़ेगा. वे फुल टाइम अपने चेंबर में बैठने लगे हैं. यहां तक टीका लगाने के लिए जाने पर लोग बाद में आना, जैसे शब्द नहीं सुन रहे हैं. और तो और कल तक बंद रहने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर का कमरा आजकल खुला हुआ है.

हर रोज नये रंग की बिछ रही चादर, ट्राली पर बिछी पड़ी है चादर :मायागंज की व्यवस्था को देख लगता ही नहीं है कि यहां पर आये दिन मरीज के तीमारदार ट्राली के लिए तरसते हैं. आश्चर्य करने वाला नजारा है. यहां पर तीनों शिफ्ट में एसओडी-पीओडी (वरिष्ठ सर्जन-फिजिशियन)बैठ रहे हैं. यहां तक नर्सों का व्यवहार भी मरीजों को आश्चर्य में डाल रहा है. यहां पर बुधवार से दिन के हिसाब से अलग-अलग रंग केे चादर बिछाये जा रहे हैं तो ट्राली पर भी हरे रंग की चादरें पड़ी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version