भागलपुर : निश्चय यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नाथनगर के बाढ़ग्रस्त हरिदासपुर पहुंचे थे. यहां आयोजित समारोह में सीएम ने कहा कि फरक्का बराज के चलते गंगा में इतना गाद जमा हो चुका है कि गंगा छिछली हो गयी है. इसके कारण बिहार और बंगाल पहले से अधिक बाढ़ग्रस्त हो रहे हैं. इस मामले की जांच करायी गयी, तो इंजीनियर ने बताया था कि फरक्का बराज के कारण ऐसा हो रहा है. पिछले कई वर्षों से केंद्र से मांग कर रहे हैं कि फरक्का बराज से गाद की बाधा हटाये.
प्रधानमंत्री को भी इसकी जानकारी दे चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर सामाजिक अभियान भी चलाया जायेगा. 25 फरवरी को जल विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. उनसे विमर्श होगा कि बाढ़ की समस्या का हल कैसे हो. जल संरक्षण पर भी विचार किया जायेगा. चंपानाला पुल से हरिदासपुर तक साढ़े तीन किलोमीटर की मानव शृंखला बना कर छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.